विश्व चैंपियन आनंद : बेहद सफल रहेगा भारत में चेस ओलंपियाड
शतरंज की सर्वोच्च अंतरराष्ट्रीय संस्था फीडे ने शुक्रवार को चेस ओलंपियाड के आधिकारिक अधिकार भारतीय शतरंज महासंघ को सौंप दिए। इसके साथ ही यह तय हो गया कि 28 जुलाई से 14 अगस्त तक शतरंज महाकुंभ का आयोजन चेन्नई में ही होगा। पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने कहा कि भारत में चेस ओलंपियाड का आयोजन बेहद सफल रहेगा।
फीडे अध्यक्ष ऑर्कडी ड्वार्कोविच ने अधिकार सौंपने के मौके पर कहा दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले भारत ज्यादा ग्रैंड मास्टर पैदा करता है। ऐसे में चेस ओलंपियाड की मेजबानी का अधिकार उसका बनता है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि चेन्नई में होने वाला यह ओलंपियाड अब तक का सर्वश्रेष्ठ आयोजन होगा।