उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग जारी
उपराष्ट्रपति पद के लिए संसद भवन में वोटिंग जारी है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने संसद भवन में मतदान किया। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में मतदान किया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के समय में प्रदर्शन करना और अपनी राय व्यक्त करना गैरकानूनी हो गया है। बता दें कि अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए दोपहर 2 बजे तक 85 प्रतिशत से अधिक सांसदों ने मतदान किया है। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है। उन्होंने कहा कि दोनों सदनों के 780 सांसदों में से राज्यसभा की आठ अन्य सीटें खाली हैं, उनमें से लगभग 670 ने अब तक अपना वोट डाला है। वहीं, 39 सांसदों वाली तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही इस चुनाव से दूर रहने का निर्णय लिया है।