भिलाई में खाना डिलीवरी करने वाले युवक से लूट करने वाले तीन नाबलिग गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में खाना डिलेवरी करने वाले युवक से लूट करने वाले तीन नाबलिगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम 1900, आधार कार्ड और एक स्कूटर जब्त किया है।
लूट की रकम व स्कूटर जब्त
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 310(2) के तहत कार्रवाई की। जामुल टीआई कपिलदेव पांडेय ने बताया कि 28 मार्च को जुनवानी दुर्गा नगर निवासी रोशन कुमार ने लूट की शिकायत थी।वह स्वीगी में डिलीवरी ब्वॉय है। 27 व 28 की दरमियानी रात 1.17 बजे घासीदास नगर जामुल का रहने वाला व्यक्ति खाने का आर्डर किया।
वह खाना लेकर पहुंचा। जहां 5 लड़के आए और उसके स्कूटर की चाबी को निकाला। उसके साथ मारपीट की। जेब में रखे 1900 रुपए और आधार कार्ड लूटकर भाग गए। मामले में खोजबीन कर तीनों नाबलिगों को गिरफ्तार कर लिया।