टूर्नामेंट के एकल विजेता को मिलेंगे 20 करोड़ रुपये
यूएस टेनिस एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को बताया गया कि मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने पर महिला और पुरुष खिलाड़ी को 80 हजार डॉलर मिलेंगे।दूसरे दौर में प्रवेश करने पर एक लाख 21 हजार डॉलर मिलेंगे।साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन की पुरस्कार राशि घोषित कर दी गई है।29 अगस्त से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए कुल पुरस्कार राशि छह करोड़ डॉलर निर्धारित की गई है।एकल के विजेता को 26 लाख डॉलर मिलेंगे।यूएस टेनिस एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को बताया गया कि मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने पर महिला और पुरुष खिलाड़ी को 80 हजार डॉलर मिलेंगे।दूसरे दौर में प्रवेश करने पर एक लाख 21 हजार डॉलर मिलेंगे। यूएस ओपन में खिलाड़ियों को वर्ष के चारों ग्रैंडस्लैम से ज्यादा पुरस्कार राशि दी जाएगी।