केंद्र सरकार पर बरसे तेजस्वी यादव
अग्निपथ योजना के नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कई राज्यों में बवाल मचा हुआ है। यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में शनिवार को हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुईं। बिहार में बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक स्टेशन को आग लगा दी, जबकि दर्जनों वाहन फूंक डाले। अब इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने बयान जारी कर कहा है कि ये योजना सेना के अधिकारियों के लिए क्यों नहीं है?
उन्होंने कहा कि इस सरकार की बिना सोचे समझे लाई गयी योजनाएं टेक ऑफ होने से पहले ही क्रैश हो जाती हैं। ऐसी योजनाओं की अकाल मृत्यु हो जाती है, लेकिन बीजेपी के लोग आखिरी दम तक इनका हिप्प-हिप्प हुर्रे करते रहते है और बाद में माफी मांग लेते है। जिस देश में युवाओं की आत्मा दुखी हो तो मेरा मानना है कि इस देश की आत्मा दुखी है। ऐसे मामलों में सरकार को संवेदनशील होना चाहिए। तेजस्वी ने केंद्र सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि युवाओं के साथ अग्नि से भरा 'चार वर्षीय मजाक मत कीजिए क्योंकि पेट की भूख से बड़ी कोई आग नहीं होती।