उद्धव ठाकरे को नहीं शिवसेना की चिंता
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शिवसेना को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं। खुद उन्होंने ही एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है। साथ ही उन्होंने पार्टी के चुनाव चिह्न 'धनुष-बाण' को लेकर भी भारत निर्वाचन आयोग पर भरोसा जताया है। खास बात है कि EC ने उद्धव कैंप और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समूह से 8 अगस्त तक दावे और आपत्तियों बुलाए हैं।'सामना' से बातचीत में उद्धव ने आरोप लगाए कि बागियों के जरिए ही हिंदुओं और मराठी समुदाय में फूट डलवाई जा रही है। सच कहूं तो मुझे चिंता मेरी नहीं है, शिवसेना की तो बिल्कुल नहीं है। थोड़ी-बहुत चिंता है, तो निश्चित तौर पर महाराष्ट्र के लोगों की, हिंदुओं और हिंदुत्व की है। इसका कारण, हिंदू द्वेषी और मराठी द्वेषी ये हमारे घर में ही हैं। मराठी लोगों की एकजुटता टूटे, हिंदुओं में फूट पड़े और मराठी माणुस, हिंदुओं को एकजुट करने के लिए जो मेहनत माननीय शिवसेनाप्रमुख ने जीवन भर की उसे हमारे ही कुछ निकम्मों के हाथों तुड़वाने और फुड़वाने का प्रयास किया जा रहा है, इसकी मुझे चिंता है।'