लियोनल मेसी के गोल से पीएसजी ने जीता 10वां लीग-1 खिताब
पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने फ्रेंच लीग-1 में चार मैच शेष रहते हुए 10वीं बार खिताब पर कब्जा सुनिश्चित कर लिया है। हालांकि दस खिलाड़ियों से खेल रही लेंस ने उसे 1-1 से बराबरी पर रोक लिया। 34 साल के लियोनल मेसी ने 68वें मिनट लहराती किक पर गोल कर टीम को बढ़त दिलाई थी। लेंस की ओर से जीन ने 88वें मिनट में गोल किया। पीएसजी को खिताब तय करने के लिए एक अंक की जरूरत थी जो उसे ड्रॉ से मिल गया। लेंस के केविन डेंसो को 57वें मिनट में दूसरा पीला कार्ड देखने के कारण बाहर जाना पड़ा। पीएसजी ने सेंट एटिने के 10 खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की।बार्सिलोना क्लब छोड़ने के बाद यह मेसी की पहली ट्रॉफी है। मेसी ने इससे पहले बार्सिलोना के लिए 10 ला लिगा, सात कोपा डेल रे, सात सुपरकोपा डे स्पेना, 4 यूफा चैंपियंस लीग, तीन यूफा सुपर कप, तीन फीफा क्लब विश्वकप जीते हैं।34 साल के मेसी ने इस सीजन में चार गोल किए हैं और 13 गोल करने में मदद की थी। पिछले साल जब वह बार्सिलोना में थे तब उन्होंने ला लिगा में 30 गोल किए थे और नौ गोल करने में मदद की थी।