डीफ ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों से बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
डीफ ओलंपिक 2022 में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करेंगे। इस बार भारत की तरफ से 65 खिलाड़ियों ने ब्राजील में आयोजित डीफ ओलंपिक में भाग लिया। डीफ ओलंपिक में यह भारत का सबसे बड़ा दल है। भारतीय खिलाड़ियों ने इस बार कमाल करते हुए देश को कुल 16 पदक दिलाए, जिसमें आठ स्वर्ण, एक रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं। पदक तालिका में भारत नौवें स्थान पर रहा। भारत को पदक दिलाने वाले खिलाड़ियों में कई युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं। 17 साल की बैडमिंटन खिलाड़ी श्रेया सिंघला ने भी भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। वो डीफ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पंजाब की पहली खिलाड़ी हैं। फाइनल में उन्होंन जापान की खिलाड़ी को मात देकर सोना अपने नाम किया।