शतरंज ओलंपियाड में हिस्सा नहीं लेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान ने 44वें शतरंज ओलंपियाड में हिस्सा लेने से मना कर दिया है। भारत ने इसे बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। ओलंपियाड की मशाल रिले जम्मू-कश्मीर में घुमाए जाने पर पाकिस्तान को आपत्ति है। अंतरराष्ट्रीय शतरंज संघ ने पाकिस्तान को शतरंज ओलंपियाड में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया था। चेन्नई में यह टूर्नामेंट 28 जुलाई से 10 अगस्त तक होगा।पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ओलंपियाड की मशाल रिले जम्मू-कश्मीर में निकालकर भारत ने इसका राजनीतिकरण किया है। इसलिए हम इसमें हिस्सा नहीं लेंगे। इसके साथ ही पाकिस्तान इसको शतरंज संघ में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाएगा।