पुर्तगाल को हराकर नीदरलैंड ने हासिल की पहली जीत
डेनिले वेन डेर डोंक के 62वें मिनट में किए गोल की मदद से गत चैंपियन नीदरलैंड ने महिला यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप में पुर्तगाल को 3-2 से हरा दिया। खिलाड़ियों की चोट से परेशान नीदरलैंड की यह टूर्नामेंट में पहली जीत रही। पहले मुकाबले में स्वीडन से ड्रॉ खेलने वाली नीदरलैंड की टीम का अपने स्टार फारवर्ड विवियाने मिडेमा के बिना मैदान में उतरना पड़ा। विवियाने मैच से पहले कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। उनके अलावा तीन और खिलाड़ी या तो एकांतवास अथवा चोटिल होने के कारण उपलब्ध नहीं थीं।
डच टीम ने पहले 16 मिनट में ही 2-0 की बढ़त बना ली। पहले डेमेरिस इगुरोला ने हेडर से गोल किया और फिर स्टेफनी वेन डेर की किक पर गेंद सीधे गोलपोस्ट में गई। उन्हें इस दौरान विपक्षी खिलाड़ी का बूट भी लग गया था। पुर्तगाल के लिए 38वें मिनट में कैरोले कोस्टा ने पेनॉल्टी पर गोल किया। उसके दो मिनट बाद डियाना सिल्वा ने मुकाबले को 2-2 से बराबरी पर ला दिया। नीदरलैंड ने तीसरा गोल कर दिया था लेकिन वीडियो रिव्यू में इसे नकार दिया गया और अंतत: वेन डेर डोंक ने निर्णायक गोल किया। ग्रुप सी में अब नीदरलैंड की टीम चार अंकों के साथ स्वीडन के साथ बराबरी पर है। अभी ग्रुप का एक मैच बाकी है। पुर्तगाल की टीम इस टूर्नामेंट में दूसरी सबसे निचले पायदान की टीम है, जिसे रूस पर प्रतिबंध के बाद टूर्नामेंट में शामिल किया गया है।