राष्ट्रवादी कांग्रेस का सीएम केजरीवाल को पूरा समर्थन, पवार की घोषणा, केंद्र पर साधा निशाना
मुंबई। केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने का आदेश लेकर आई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस अध्यादेश का पुरजोर विरोध किया है और वह इसके खिलाफ देश भर के सभी पार्टी नेताओं से मिल रहे हैं. इसलिए उन्होंने मुंबई आकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। इस दौरान पवार ने सीएम केजरीवाल को समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने केंद्र की तीखी आलोचना भी की। पवार ने कहा कि देश में एक लोकतंत्र है, चुनी हुई सरकार शासन करे या इस चुनी हुई सरकार की उपेक्षा करे, यह समस्या पूरे देश के सामने है। मुझे लगता है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप अभी किस पार्टी से हैं। यह लोकतंत्र को बचाने का समय है। संसदीय लोकतंत्र को बचाना है। शरद पवार ने यह भी कहा कि हमारी सरकार बनाने के लिए आम लोगों के अधिकार का मतलब है कि हमें आम लोगों के वोट के अधिकार को बचाने की जरूरत है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हमारा समर्थन लेने आए हैं। मेरी पार्टी, सांसदों और महाराष्ट्र की जनता की ओर से हम केजरीवाल का पूरा समर्थन करेंगे। बता दें कि इससे पहले सीएम केजरीवाल ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की थी.