19 साल बाद पदक की दावेदारी
टोक्यो ओलंपिक के चैंपियन की फॉर्म को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक दिलाने वाले पहले पुरुष एथलीट बन सकते हैं। नीरज के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी गत चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स हो सकते हैं।ओलंपिक चैंपियन भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा शुक्रवार से अमेरिका के युगेन में शुरू होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों को लेकर उतरेंगे। इसके साथ लांग जंपर मुरली श्रीशंकर और स्टीपलचेजर अविनाश साबले से भी बेहतर प्रदर्शन करने की आस रहेगी। दिग्गज एथलीट अंजू बॉबी जॉर्जं ने 2003 में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता था।इस सीजन में चोपड़ा ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने दो बार अपना व्यक्तिगत श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने 14 जून को फिनलैंड के पावो नूरमी में 89.30 मीटर भाला फेंका और स्टाकहोम डायमंड लीग में 30 जून को 89.94 मीटर का प्रदर्शन किया। वह 90 मीटर से महज 6 सेंटीमीटर चूक गए। इस दौरान उन्होंने फिनलैंड में कुओरताने में 86.69 मीटर के साथ खिताब जीता।