मदरसों पर बुलडोजर को लेकर मौलाना अजमल का BJP पर आरोप
असम के प्रमुख राजनीतिक दल एआईयूडीएफ (AIUDF) के अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने असम सरकार व भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। अजमल ने कहा कि मुस्लिमों व मदरसों पर हमले इसलिए बढ़ गए हैं, क्योंकि भाजपा 2024 के चुनाव में उन्हें डरा कर वोट लेना चाहती है और सत्ता में बनी रहना चाहती है।
मौलाना अजमल ने असम में मदरसों पर बुलडोजर चलाने के लिए सीएम हिमंत बिस्व सरमा पर भी निशाना साधा। उन्होंने मांग की कि असम सरकार मदरसों पर बुलडोजर चलाना बंद करे, अन्यथा उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट जाएगी। अजमल ने आरोप लगाया कि भाजपा व आरएसएस मुस्लिमों को निशाना बना रहे हैं। यह भी कहा कि मुस्लिम समुदाय में कुछ असामाजिक तत्व हो सकते हैं और सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए। हमें इसमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मदरसों पर बुलडोजर कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं करेंगे। असम में अधिकारियों ने बुधवार को बोंगाईगांव जिले में एक मदरसे को ध्वस्त कर दिया। सरकार का कहना है कि इस परिसर का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था।