लिज ट्रस का ब्रिटिश पीएम बनना लगभग तय
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के फैसले की घड़ी नजदीक आ गई है। कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य आज अंतिम चरण का मतदान कर रहे हैं। हालांकि, नतीजों का एलान औपचारिक रूप से सोमवार को किया जाएगा, लेकिन विदेश मंत्री लिज ट्रस भारतवंशी ऋषि सुनक पर भारी पड़ रही हैं। माना जा रहा है कि लिज ट्रस ही ब्रिटेन की नई पीएम होंगी।
सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के नया पीएम चुने जाने के बाद मौजूदा प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को अपना इस्तीफा सौंप देंगे। बोरिस जॉनसन ने अपनी सरकार की नीतियों व स्कैंडल के खिलाफ कई मंत्रियों के इस्तीफों के बाद जुलाई में पीएम पद छोड़ने का एलान किया था। इसके बाद अगस्त में उनकी पार्टी के करीब 2 लाख सदस्यों ने पोस्टल और ऑनलाइन वोटिंग शुरू की थी, यह आज देर शाम तक पूरी हो जाएगी। मतदान में ट्रस को जबर्दस्त समर्थन की खबर है।
ब्रिटेन कई दशकों के गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। महंगाई या जीवन यापन के बढ़ते खर्च के संकट का सामना कर रहा है। रूस व यूक्रेन के बीच जंग के चलते ईंधन की कीमतें आसमान चूम रहीं हैं और इसके कारण मुद्दास्फीति दर दहाई के पार पहुंच गई है।