लिवरपूल ने 16 साल बाद जीता एफए कप
लिवरपूल ने लंदन के वेम्बले स्टेडियम में चेल्सी को पेनल्टी शूट आउट में 6-5 से हराकर एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। साथ ही मैनेजर यॉर्गन क्लोप ने टीम के साथ सभी बड़े खिताब जीतने की उपलब्धि भी हासिल कर ली।लिवरपूल ने लंदन के वेम्बले स्टेडियम में चेल्सी को पेनल्टी शूट आउट में 6-5 से हराकर एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। साथ ही मैनेजर यॉर्गन क्लोप ने टीम के साथ सभी बड़े खिताब जीतने की उपलब्धि भी हासिल कर ली। इस जीत के साथ लिवरपूल की टीम साल में चार बड़ी ट्रॉफी जीत की दौड़ में बनी हुई है। फरवरी में टीम ने काराबाओ कप जीता था। सीजन की यह उनकी दूसरी खिताबी जीत है।फरवरी में लीग कप फाइनल की तरह एफए कप फाइनल का स्कोर भी 120 मिनट के निर्धारित समय के बाद 0-0 रहा जिसके बाद लिवरपूल ने एक बार फिर बाजी मारी। दोनों टीम पेनल्टी शूट आउट में 5-5 से बराबर थी जिसके बाद चेल्सी के मिडफील्डर मेसन माउंट पेनल्टी को गोल में बदलने में नाकाम रहे और कोन्सटेनटिनोस सिमिकास ने लिवरपूल की ओर से पहला गोल दागकर उसे शूट आउट में जीत दिला दी।