सादियो माने के गोल से लिवरपूल ने एस्टन विला को 2-1 से हराया
इस जीत के बाद लिवरपूल की टीम अंकों के मामले में मैनचेस्टर सिटी की बराबरी पर पहुंच गई है। हालांकि, मैनचेस्टर सिटी बेहतर गोल औसत के आधार पर अब भी शीर्ष पर बरकरार है।इंग्लिश प्रीमियर लीग में लिवरपूल और एस्टन विला के बीच हो रहे मैच में 64 मिनट तक जब स्कोर 1-1 से बराबरी पर था, तब लिवरपूल के मैनेजर जर्गेन क्लॉप की चिंता बढ़ती जा रही थी। वह मैच को ड्रॉ खत्म करने के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे थे। फिर 30 वर्षीय सेनेगल के मिडफिल्डर सादियो माने ने वो करामात किया, जिसका लिवरपूल के क्लॉप को विश्वास था। 65वें मिनट में सादियो ने हेडर से विजयी गोल दागकर टीम को 3 अंक दिलाए। यह गोल उनका निर्णायक साबित हुआ।
इस जीत के बाद जर्गेन क्लॉप की टीम अंकों के मामले में मैनचेस्टर सिटी की बराबरी पर पहुंच गई है। हालांकि मैनचेस्टर सिटी बेहतर गोल औसत के आधार पर अब भी शीर्ष पर बरकरार है। गत चैंपियन टीम को अगला मैच बुधवार को वोल्व्स से खेलना है जिसके बाद दोनों टीमों को 2-2 मैच और खेलने होंगे। लिवरपूल अपना अगला लीग मैच साउथम्पटन में खेलेगी। इसके पहले सिटी को वोल्व्स और वेस्ट हैम से मुकाबले खेलने हैं। प्रीमियर लीग के इतिहास में लिवरपूल दूसरी टीम है जिसने एक ही अभियान में उसके तीन खिलाड़ियों ने अपना स्कोर 15 गोल तक पहुंचाया है।