कोरिया बैडमिंटन ओपन में लक्ष्य सेन की विजयी शुरूआत
भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने कोरिया बैडमिंटन ओपन में जीत के शुरूआत की है। 20 वर्षीय लक्ष्य ने पुरुष एकल के पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी चोई जी हून को हराया। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य को हालांकि पहला गेम 14-21 से गंवाना पड़ी लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और आखिरी के दोनों सेट 21-16, 21-18 से जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
छठे वरीय लक्ष्य पिछले कुछ समय से जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने दुनिया के शीर्ष पांच के खिलाड़ियों को हराकर अपना लोहा मनवाया है। भारतीय खिलाड़ी ने पिछले छह महीने में इंडियन ओपन का खिताब जीता, इसके बाद जर्मन ओपन और ऑल इंग्लैंड चैंपिंयनशिप में उपविजेता रहे। इस दौरान उन्होंने विश्व चैंपियन लोह कीन येव, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन, तीसरे नंबर के एंडर्स एंटोनसेन और सातवें नंबर के ली जी जिया को भी हराया।