iQOO 9T हुआ लॉन्च
iQOO ने आज भारत में अपना पहला T सीरीज डिवाइस लॉन्च किया है। कंपनी ने आज iQOO 9T को भारत में पेश कर दिया है, ये फोन कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है। iQOO 9T चीन का iQOO 10 है। iQOO 9T तकनीकी रूप से भारत में पहला फोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर है। इसके पहले ये प्रोसेसर Asus ROG Phone 6 में आया था जिसका लॉन्च पिछले महीने हुआ थी और यह अभी भारत में उपलब्ध नहीं है। iQOO 9T की खासियत 120W फास्ट चार्जिंग, 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट है।भारत में iQOO 9T के बेस 8GB/128GB मॉडल की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है। वहीं फोन के 12GB/256GB कॉन्फ़िगरेशन में भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 54,999 रुपये है। iQOO 9T अल्फा ब्लैक और लीजेंड कलर में उपलब्ध होगा। इस फोन की पहली सेल IQOO.com पर 2 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगी, वहीं अमेज़न पर इसकी iQOO 9T की सेल 4 अगस्त को दोपहर 12 बजे से चालू होगी।