भारत के सौरभ और रमा एफआईएच के अंपायर पैनल में शामिल
रमा पोतनीस ने 2014 में ऑफिसिएटिंग का काम शुरू किया था। रमा कई नेशनल टूर्नामेंट में अंपायरिंग का काम कर चुकी हैं। 2021 में दक्षिण होरिया के डोंगी में हुई महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप में भी रमा ने ऑफिसियल का काम किया था।भारतीय हॉकी अंपायर सौरभ सिंह राजपूत को अंतरराष्ट्रीय हॉकी संघ ने पदोन्नत करते हुए एडवांसमेंट पैनल अंपायर बनाया है। वहीं, रमा प्रमोद पोतनीस एफआईएच इंटरनेशनल पैनल अंपायर होंगी। दोनों अंपायर को हॉकी इंडिया ने बधाई दी है। रमा पोतनीस ने 2014 में ऑफिसिएटिंग का काम शुरू किया था। रमा कई नेशनल टूर्नामेंट में अंपायरिंग का काम कर चुकी हैं। 2021 में दक्षिण होरिया के डोंगी में हुई महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप में भी रमा ने ऑफिसियल का काम किया था। वहीं, महाराष्ट्र के रहने वाले सौरभ सिंह 2010 में घरेलू मैचों में अंपायरिंग करना शुरू किया था। वह कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भी अंपारिंग कर चुके हैं। 2021 में ढाका में हुई एशियन चैंपियनशिप और 2022 में एशिया कप जकार्ता में उन्होंने अंपारिंग की थी।