भारतीय पहलवानों ने जीता अंडर-17 एशियन चैंपियन टीम खिताब
भारतीय फ्रीस्टाइल टीम 188 अंकों के साथ पहले, 150 अंक लेकर कजाखस्तान दूसरे और 145 अंक के साथ उज्बेकिस्तान तीसरे स्थान पर रहा।किरगिस्तान में आयोजित हुई अंडर-17 कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों ने फ्रीस्टाइल में 4 स्वर्ण सहित आठ पदक जीतकर टीम खिताब जीता। भारत ने दो रजत और दो कांस्य पदक भी जीते। भारतीय फ्रीस्टाइल टीम 188 अंकों के साथ पहले, 150 अंक लेकर कजाखस्तान दूसरे और 145 अंक के साथ उज्बेकिस्तान तीसरे स्थान पर रहा।भारत के लिए बुधवार को निनगप्पा , शुभम , वैभव पाटिल ने स्वर्ण पदक जीते। प्रतीक देशमुख ने रजत पदक जीता। नरसिंह पाटिल और सौरभ ने कांस्य पदक जीते। अंडर-23 वर्ग के ग्रीको रोमन स्टाइल के इवेंट गुरुवार से शुरू होंगे।