राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी के लिए उतरेगी भारतीय हॉकी टीम
भारतीय हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग के मैच में शनिवार को जब नीदरलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसका लक्ष्य राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी रहेगा। 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन हो रहा है। एफआईएच प्रो लीग में भारतीय टीम ने ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम के खिलाफ दो मैचों में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। पहले मैच में भारत ने बेल्जियम को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया। हालांकि अगले मैच में 3-2 से हार मिली। हालांकि भारतीय टीम ने जिस तरह से विश्व की नंबर एक टीम बेल्जियम को टक्कर दी, उससे उसका मनोबल ऊंचा है। भारतीय टीम नीदरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर अंक तालिका में ऊपर पहुंचना चाहेगी। अभी बेल्जियम 31 अंक के साथ पहले, नीदरलैंड भी 31 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं भारतीय टीम 14 मैचों में 8 जीत, 3 ड्रॉ और दो हार के साथ 29 अंक लेकर तीसरे नंबर पर चल रही है।