पटना। इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं। अक्टूबर-नवंबर में चुनाव की संभावना है। इससे पहले चुनाव आयोग तैयारियों में जुट गया है। चुनाव को लेकर पटना निर्वाचन कार्यालय में अहम बैठक होगी। बैठक मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास की अध्यक्षता में होगी, जिसमें जिलास्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी भी शामिल होंगे। चुनाव में मतदाता सहभागिता बढ़ाने और जागरूकता अभियान तेज करने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
निर्वाचन विभाग चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष रणनीति पर काम कर रहा है। इस संबंध में अवर सचिव प्रमोद कुमार पहले ही सभी जिलों के डीएम को पत्र भेज चुके हैं। बैठक में उन बूथों को तीन श्रेणियों में बांटा जाएगा, जहां मतदान प्रतिशत में अंतर देखा गया है। कम मतदान वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए वहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। विभाग का प्रयास है कि वोटरों को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित करें ताकि बिहार में वोटिंग प्रतिशत को राष्ट्रीय औसत तक लाया जा सके या उससे ऊपर बढ़ाया जा सके।


चुनाव आयोग के आंकड़े
2020 बिहार विधानसभा चुनाव- 57.34 फीसदी वोटिंग
2024 लोकसभा चुनाव- 56.28 फीसदी (मतदान में गिरावट)
2019 लोकसभा चुनाव (राष्ट्रीय औसत) – 67.40 अफीसदी
2024 लोकसभा चुनाव (राष्ट्रीय औसत) - 66.10 फीसदी