एशियन चैंपियनशिप में ग्रीको रोमन पहलवानों ने जीते 3 कांस्य पदक
एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में मंगलवार को भारत ने शानदार शुरुआत की, जब सुनील कुमार समेत पांच ग्रीको रोमन पहलवानों में से तीन ने कांस्य पदक जीते। यह दूसरी बार है जब सुनील कुमार ने एशियन चैंपियनशिप में पोडियम पर पहुंचे। इससे पहले 2020 में 87 भारवर्ग में विजेता रहे थे। 23 वर्षीय खिलाड़ी ने मंगोलिया के बैटबयार लुतबयार के खिलाफ अपने कांस्य पदक मुकाबले में 5-0 से बढ़त बनाने के बाद तकनीकी श्रेष्ठता से जीत हासिल की। सुनील सेमीफाइनल में उजबेकिस्तान के जलगस्बे बर्दीमुराटोव से हार गए थे।वहीं 55 भारवर्ग में अर्जुन हालाकुर्की ने कांस्य प्लेऑफ में दावाबंदी मुंख एर्डी को 10-7 से पराजित किया। अर्जुन ने 2020 के प्रतियोगिता में भी कांस्य जीता था। जबकि 63 भारवर्ग में नीरज ने उजबेकिस्तान के इस्लोमजोन बाखर्मोव को 7-4 से हराकर पोडियम फिनिश किया। हालांकि, 77 भारवर्ग में साजन भनवाल को जापान के कोडाई सकुराब से हार मिली, वहीं प्रेम कुमार 130 भारवर्ग में ईरान के आमिर मोहम्मदाली से हारकर कांस्य पदक हासिल करने से चूक गए।