24 जून को ज्यूरिख में होगा फीफा अंडर-18 महिला वर्ल्ड कप ड्रॉ का आयोजन
फीफा अंडर-18 महिला वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल अक्टूबर में भारत में होना है। फीफा ने बुधवार (13 अप्रैल) को टूर्नामेंट के लिए तीन शहरों का चयन कर लिया है। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर, गोवा और नवी मुंबई में मैचों का आयोजन होगा। इसके अलावा फीफा ने यह जानकारी भी दी है कि 24 जून को ज्यूरिख में मैचों ड्रॉ निकाला जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन 2020 में होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था।
टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए मेजबान भारत के अलावा छह देशों का नाम तय हो गया है। ब्राजील, चिली, चीन, कोलंबिया, जापान और न्यूजीलैंड की टीमें खेलती हुई दिखाई देंगी। 11 से 30 अक्टूबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी।