डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला कार खरीदने की योजना की घोषणा की, मस्क को किया समर्थन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बात की जानकारी दी। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने लिखा, "एलन मस्क हमारे राष्ट्र की मदद करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं और वह एक शानदार काम कर रहे हैं! लेकिन कट्टरपंथी वामपंथी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला का बायकॉट कर रहे हैं ताकि उन्हें नुकसान पहुंचाया जा सके। उन्होंने 2024 चुनाव में मुझे रोकने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। कुछ भी हो मैं कल सुबह एलन मस्क, एक सच्चे महान अमेरिकी के लिए विश्वास और समर्थन दिखाने के लिए एक नई टेस्ला खरीदने जा रहा हूं।"
ट्रंप ने आगे सवाल पूछा कि अमेरिका को फिर से महान बनाने में मदद करने के लिए अपने जबरदस्त कौशल को काम में लगाने के लिए उन्हें (एलन मस्क) को दंडित क्यों किया जाना चाहिए?
ट्रंप ने दी है मस्क को बड़ी जिम्मेदारी
बता दें कि सरकारी एजेंसियों की फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी यानी DOGE की स्थापना की है। इसका मुखिया एलन मस्क को बनाया गया है। डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के अधिकारी ट्रंप सरकार को सलाह देते हैं कि कैसे सरकारी पैसों की फिजूलखर्ची पर रोक लगा सकती है।
एलन मस्क के विरोध में उतरे हजारों लोग
अमेरिका में छंटनी के खिलाफ उदारवादी समूह लगातार एलन मस्क का विरोध कर रहे हैं। कई सप्ताह से उदारवादी समूह टेस्ला के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है ताकि कार कंपनी की बिक्री पर नकारात्मक प्रभाव डाला जा सके और मस्क के सरकारी कार्यदक्षता विभाग का विरोध तेज किया जा सके।
'बर्न ए टेस्ला: सेव डेमोक्रेसी' नामक एक कैंपेन भी चलाया जा रहा है। कुछ दिनों पहले न्यूयॉर्क शहर में टेस्ला के बाहर उग्र प्रदर्शन के मामले को लेकर 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल थे।
बैठक के दौरान विदेश मंत्री और मस्क में हुई बहस
सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख एलन मस्क ट्रंप प्रशासन के खर्चों में कटौती के बड़े समर्थक रहे हैं। हालांकि, एलन मस्क के फैसलों पर अब ट्रंप प्रशासन के अधिकारी ही सवाल खड़े कर रहे हैं। हाल ही में स्टाफ की कटौती मामले पर हाईलेवल मीटिंग के दौरान विदेश मंत्री मार्को रुबियो और एलन मस्क में बहस हो गई थी।
मस्क का आरोप है कि रुबियो ने अपने विभाग में पर्याप्त छंटनी नहीं की है। इसके बाद रुबियो ने भी मस्क पर पलटवार किया और कहा कि उनके विभाग से पहले ही 1500 कर्मचारी खुद से रिटायरमेंट ले चुके हैं। रुबियो ने तंज कसते हुए मस्क से कहा कि क्या वो इन्हें फिर नौकरी पर रखना चाहते हैं ताकि उन्हें दिखावे को ही निकाला जा सके।