गोवा में सुबह आठ बजे से मतगणना जारी
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, पंचायत चुनाव में 78.70 प्रतिशत मतदान हुआ था। कुल 6,26,496 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। गोवा में बुधवार को हुए पंचायत चुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह से शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया, राज्य के 12 तालुकों के 21 केंद्रों पर सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई। इस बार पंचायत चुनाव में 5,000 से अधिक उम्मीदवार मैदान में थे। अधिकारियों के मुताबिक, बीते बुधवार को 186 पंचायत निकायों के लिए मतदान हुआ था। 1,464 वार्डों में कुल 5,038 उम्मीदवार मैदान में थे।राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, पंचायत चुनाव में 78.70 प्रतिशत मतदान हुआ था। कुल 6,26,496 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। उत्तरी गोवा में जहां 81.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, वहीं दक्षिण गोवा में 76.13 प्रतिशत मतदान हुआ।उत्तरी गोवा के सत्तारी तालुका में सबसे अधिक 89.30 प्रतिशत मतदान हुआ।