मछली और केकड़ों में कोरोना वायरस की जांच
बीजिंग । चीन में कोरोनावायरस लगातार बढ़ रहा है। इसको देखते हुए अब मछली और समुद्री केकड़ों में भी कोरोना वायरस का टेस्ट किया जा रहा है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमें पीपीई किट पहनकर डॉक्टर मछलियों और केकड़ों के स्वाब के सैंपल लेकर लेबोरेटरी में टेस्ट कर रहे हैं। चीन में वुहान के सीफूड मार्केट से कोरोनावायरस फैला था। चीन में लगातार कोरोनावायरस फेलने से चीन सरकार ने सी फूड में जिन कीड़े मकोड़ों और मछलियों का उपयोग खाने में होता है। उनका स्वाद लेकर कोरोना वायरस का टेस्ट बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया है।