चीनी वैज्ञानिकों के दल को मिले धरती के बाहर जीवन के संकेत
बीजिंग । धरती के बाहर अंतरिक्ष में कहीं जीवन है या नहीं, इस लेकर वर्षों से वैज्ञानिक शोध कर रहे हैं। अब चीन के महाशक्तिशाली स्काई आई टेलिस्कोप को धरती के बाहर जीवन के संकेत मिले हैं। स्काई आई दूरबीन को इसतरह के इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सिग्नल मिले हैं जो इससे पहले पकड़े गए संकेतों से अलग हैं। अब चीनी वैज्ञानिकों का दल इसकी आगे की जांच कर रहा है। अगर सच में धरती के बाहर जीवन मिलता है, तब इंसानों के लिए शोध के नए द्वार खुल जाएंगे। धरती के बाहर जीवन के संकेत मिले हैं। चीनी वैज्ञानिकों के दल में बीजिंग की नॉर्मल यूनिवर्सिटी, चाइना अकादमी ऑफ साइंसेज और यूनिवर्सिटी ऑफ बार्कले के वैज्ञानिक शामिल हैं। हालांकि वैज्ञानिक ने कहा कि संदिग्ध संकेत किसी तरह का रेडियो इंटरफेरेंस है और अभी आगे के जांच की जरूरत है।
यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि चीन ने इस खबर को साइंस एंड टेक्नॉलजी डेली की वेबसाइट से क्यों हटाया। यह अखबार चीन के विज्ञान और तकनीक मंत्रालय का आधिकारिक अखबार है। वह भी तब जब चीन में यह खबर सोशल नेटवर्क बीबो पर पहले ही ट्रेंड करने लगी थी। इस खबर को अन्य मीडिया संगठनों ने भी उठा लिया था। बता दें कि चीन ने दुनिया के सबसे बड़े सिंगल-अपर्चर टेलिस्कोप को आधिकारिक रूप से विश्वभर के खगोलविदों के लिए खोल दिया है। चीन का दावा है कि यह दुनिया का सबसे संवेदनशील टेलिस्कोप है।