भारत-फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी पर मंथन
भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी और मजबूत करने पर मंगलवार को पेरिस में मंथन हुआ। मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि दोनों पक्षों ने आतंकवाद, संयुक्त राष्ट्र शांति सेना और परस्पर हित के मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र में अपने सहयोग को मजबूत करने पर सहमति जताई। आगामी सितंबर और दिसंबर में क्रमश: फ्रांस और भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करेंगे। इसे लेकर भी दोनों देशों के नेताओं व अधिकारियों ने एक दूसरे को जानकारी दी। उन्होंने अगले माह संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77 वें सत्र के दौरान सप्ताहभर चलने वाली उच्च स्तरीय गतिविधियों पर गहन विचार विमर्श किया।