बॉक्सिंग पर ओलंपिक से बाहर होने का खतरा
बॉक्सिंग पर ओलंपिक से बाहर होने का खतरा है। इस खेल को ओलंपिक में बनाए रखने के लिए पुराने नियमों में बड़े बदलाव करने की जरूरत है। यह चेतावनी बॉक्सिंग में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे जांचकर्ता ने दी है। जांचकर्ता रिचर्ड मैक्लारेन ने 114 पेज की रिपोर्ट में दावा किया है कि बॉक्सिंग की विश्व संस्था में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार है। फाइनल रिपोर्ट में कहा गया है कि आईबा ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति में प्रभुत्व हासिल करने के लिए कमीशन देने की कोशिश की।2006 से 2017 तक अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष रहे चीन निवासी सीके वू पर वित्तीय अनियमितता और बॉक्सिंग टूर्नामेंट में कदाचार का आरोप लगाया है।मैचों के दौरान गलत निर्णय और स्कोरिंग की जाती है। अधिकारियों के बीच गुप्त वार्ता के संकेत मिले हैं। इस खेल में नैतिकता और एकरूपता का ध्यान नहीं रखा गया।