घर के सामने खड़े होने की बात पर मंदबुद्धि युवक की लोहे के सूजे से हत्या का प्रयास
भोपाल। छोला मंदिर थाना इलाके में स्थित शिव नगर फेज-3 में एक बदमाश ने मामूली विवाद में मंदबुद्धि युवक पर लोहे के सूजे से हमला कर दिया।
आरोपी युवक ने मंदबुद्धि युवक पर सूजे से छाती व पेठ, पीठ पर कई वार किये युवक के फैफडे मे लोहे का सूजा घुसने से उसका फैफडा डैमेज हो गया। बताया गया है कि घायल युवक आरोपी के घर के पास खड़ा रहता था। इसी बात को लेकर बदमाश ने उससे गाली-गलौज कर लोहे के सूजे से हमला कर दिया। पुलिस ने घायल के बड़े भाई की शिकायत पर आरोपी के हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक फरियादी निर्मल सिंह पिता जयपाल सिंह (30) निवासी शिवनगर छोलामंदिर ने रिर्पोट दर्ज कराते हुए बताया कि वह बंगरसिया मे स्थित एक निजी कालेज में शिक्षक है। बीती रात करीब साढ़े नौ बजे वह श्री कृष्णा दूध डेयरी के सामने शिवनगर रोड पर भाई उत्तम सिंह जो मंद बुद्धि के साथ खडा था। उसी दौरान वह तभी पडोस मे रहने वाला आरोपी प्रदीप साहू आया और उत्तम से कहने लगा कि तू यहां रोज क्यू खडा होता है। इस पर उत्तम ने उससे कहा कि इससे तुझे क्या करना। इस पर प्रदीप साहू ने उत्तम सिंह को गालियां देनी शुरु कर दी। उत्तम ने जब उसे गाली देने से मना किया तब प्रदीप ने अपने पास रखा नुकीला लोहे के सूजा निकाला और उत्तम की छाती व पेठ, पीठ पर कई वार किये जिससे उसके खून निकलने लगा। उत्तम सिंह के फैफडे मे लोहे का सूजा घुसने से उसका फैफडा डैमेज हो गया और वह वही बेहोश होकर गिर गया। भाई प्रदीप बीच बचाव कर उत्तम को इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचा। हॉस्पिटल में उत्तम सिंह का इलाज जारी है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी प्रदीप साहू के खिलाफ हत्या के पय्रास सहित अन्य धाराओ में मामला कायम कर लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर फरार आरोपी प्रदीप साहू पिता मुन्नालाल साहू (22) निवासी शिवनगर छोलामंदिर को 24 घंटो के भीतर ही मंडी गेट के सामने से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रदीप के खिलाफ थाना छोलामंदिर में चार अपराधिक मामले पू्र्व से दर्ज है।