म्यांमार: म्यांमार में बार-बार भूकंप की भविष्यवाणी करना एक बाबा को भारी पड़ गया है. म्यांमार की पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर उसे सख्त सजा देने की बात कही है. बाबा का नाम जॉन मो द है, जिसे म्यांमार में प्रख्यात ज्योतिषी के रूप में भी जाना जाता है. बाबा के खिलाफ हुए इस कानूनी कार्रवाई पर पूरे म्यांमार में चर्चा हो रही है. एक मीडिया के मुताबिक जॉन मो द रोज-रोज भूकंप की भविष्यवाणी को लेकर टिकटॉक पर वीडियो बना रहे थे. चीनी कंपनी टिकटॉक पर जॉन मो द के 3 लाख फॉलोअर्स हैं. टिकटॉक पर बाबा के भविष्यवाणी वाले वीडियो को खूब सराहा भी जा रहा था.

आतंक फैलाने के आरोप में गिरफ्तार
म्यांमार पुलिस के मुताबिक बाबा अपने वीडियो में लोगों से दिन में बड़ी-बड़ी इमारतों में न जाने की अपील कर रहे थे. बाबा जॉन अपने भविष्यवाणी में हर दिन शक्तिशाली भूकंप आने की बात करता था, जिससे लोग परेशान हो गए थे. पुलिस ने बाबा के दिए डेडलाइन को पहले को गलत बताया और कहा कि बाबा सिर्फ झूठ फैलाने के लिए बार-बार भूकंप की भविष्यवाणी कर रहा था. पुलिस का कहना है कि बाबा पर लोगों को डराने और आतंक फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. बाबा को जल्द ही कोर्ट में ले जाया जाएगा.

व्यूज के लिए बना रहा था वीडियो
पुलिस के मुताबिक जोन पहले एक वांछित अपराधी था, जिस पर कई मुकदमे पहले से दर्ज है. कोर्ट से राहत मिलने के बाद जोन ने टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया. हालिया भूकंप के झटके के बाद उसने रोज-रोज भविष्यवाणी करता था. पुलिस का कहना है कि बाबा जॉन व्यूज बटोरने के लिए यह काम कर रहा था. अब उसके खिलाफ पुराने सभी फाइलों को खोल दिया गया है. जांच के बाद उस पर सख्त कार्रवाई करेंगे.

भूकंप से म्यांमार के लोग परेशान
म्यांमार के लोग भूकंप से परेशान है. संयुक्त राष्ट्र संघ के मुताबिक पिछले दिनों आए भूकंप की वजह से 3,700 से अधिक लोग म्यांमार में मारे जा चुके हैं. 60 हजार से ज्यादा लोग अभी भी तंबू में रह रहे हैं. लोग भूकंप की भविष्यवाणी से घबराए हुए हैं और वापस घर नहीं जाना चाहते हैं. म्यांमार सरकार का कहना है कि सिर्फ वैज्ञानिक ही इसके बारे में बात कर सकते हैं. वैज्ञानिक भी भूकंप की भविष्यवाणी नहीं करते हैं.