अग्निपथ स्कीम भर्ती के लिए आवेदन शुरू
अग्निवीरवायु भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है | अग्निवीरवायु भर्ती के लिए 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं | इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को https://agnipathvayu |cdac |in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा | भारतीय वायुसेना ने अग्निवीरवायु भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है | इसके लिए अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं |भारतीय वायुसेना के मुताबिक अग्निपथ योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने वालों का 24 जुलाई से 31 जुलाई तक ऑनलाइन एग्जाम होगा | इसके बाद 21 अगस्त से 28 अगस्त तक फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा | 29 अगस्त से 8 नवंबर तक मेडिकल एग्जामिनेशन होगा | जो भी उम्मीदवार इन सभी परीक्षाओं को पास करते हैं उनके नाम की लिस्ट 1 दिसंबर 2022 को जारी कर दी जाएगी | साथ ही 30 दिसंबर से उनकी ट्रेनिंग भी शुरू हो जाएगी |
उम्र : उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 23 साल होनी चाहिए |
शैक्षिक योग्यता : साइंस स्ट्रीम वाले अभ्यर्थियों के लिए उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट साइंस स्ट्रीम (गणित और अंग्रेजी) के साथ पास होना चाहिए | गणित और अंग्रेजी में कम से कम 50-50 फीसदी अंक होने चाहिए |पॉलिटेक्निक कॉलेज से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/आटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रूमेंशन/टेक्नोलॉजी/इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में तीन साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए |