पानी में बेहोश हुई अमेरिकी तैराक
अमेरिकी रिदमिक तैराक अनीता अल्वारेज विश्व तैराकी चैंपियनशिप की व्यक्तिगत स्पर्धा के दौरान अचानक बेहोश हो गई और डूबने लगी। कोई हरकत न देखकर कोच आंद्रिया फुंटेस ने पानी में छलांग लगा दी और तरणताल के तल से उन्हें निकाल लिया। कोच आंद्रिया खुद रिदमिक तैराकी में चार बार की ओलंपिक चैंपियन हैं। जब अनीता को तरणताल से निकाला गया तो वह बिल्कुल सांस नहीं ले रही थी। उन्हें तुरंत प्राथमिक चिकित्सा दी गई और स्ट्रेचर पर मेडिकल सेंटर ले जाया गया। स्पेन की आंद्रिया ने कहा कि मैं सुरक्षागार्डों पर चिल्ला रही थी लेकिन कोई मेरी बात समझ नहीं रहा था। मैंने भी आव देखा न ताव और ऐसे छलांग लगा दी जैसे यह कोई ओलंपिक का फाइनल हो। कोच ने कहा, अनीता संभवत: अतिरिक्त प्रयास के कारण बेसुध हो गईं। उनके फेफड़ों में पानी भर गया था लेकिन एक बार सांस लेने के बाद सब ठीक हो गया। अमेरिकी टीम ने भी आश्वस्त किया है कि उनकी खिलाड़ी अब ठीक हैं, हालांकि डाक्टर ही ये फैसला लेंगे कि 25 साल की अनीता आगे शुक्रवार को अन्य स्पर्धाओं में भाग लेगी या नहीं।