लवलीना बोरगोहेन, पीवी सिंधु और निशानेबाजों पर टिकी हैं सभी की नजरें
लवलीना ने टोक्यो 2020 में 69 किग्रा में कांस्य पदक जीता था, लेकिन अब वह पेरिस 2024 में महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी। आपको बता दें कि 69 किग्रा अब ओलंपिक भार वर्ग का हिस्सा नहीं है। लवलीना एकमात्र वरीयता प्राप्त भारतीय मुक्केबाज के रूप में पेरिस 2024 में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं और दोपहर 3:50 बजे राउंड ऑफ 32 मुकाबले में नॉर्वे की सुन्नीवा हॉफस्टेड का सामना करेंगी। निशांत देव (पुरुष 71 किग्रा) अपने शुरुआती मुकाबले में इक्वाडोर के जोस गेब्रियल रोड्रिग्ज टेनोरियो से मुकाबला करेंगे। पेरिस 2024 में पीवी सिंधु के लिए यह आखिरी आसान मुकाबला हो सकता है। राउंड ऑफ 16 में उनका सामना पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की 9वीं रैंक पर काबिज़ हे बिंग जिओ से होगा और इसके बाद उनकी चुनौती और मुश्किल हो जाएगी। पुरुष एकल की बैडमिंटन रैंकिंग में 18वें स्थान पर मौजूद लक्ष्य सेन का भी दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से कड़ा मुकाबला होगा। 13वीं वरीयता प्राप्त एचएस प्रणॉय के लिए पुरुष एकल ग्रुप K में दुनिया के 70वें नंबर के ले डुक फाट के खिलाफ आसान मुकाबला होगा, लेकिन नॉकआउट में आगे बढ़ने के लिए उन्हें भी जीत की जरूरत है।
पिछले साल एशियाई खेलों में सबसे सफल भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर हमवतन स्वप्निल कुसाले के साथ पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन के क्वालीफाइंग दौर में हिस्सा लेंगे। चार बार की ओलंपियन दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय राउंड ऑफ 64 में प्रतिस्पर्धा करेंगे और तीरंदाजी में भारत के लिए पहला ओलंपिक पदक जीतने की कोशिश करेंगे। महिलाओं की प्रतियोगिता में दीपिका का मुकाबला दोपहर 3:56 बजे एस्टोनिया की रीना परनाट से होगा, जबकि पुरुषों की प्रतियोगिता में तरुणदीप का मुकाबला रात 9:28 बजे ग्रेट ब्रिटेन के टॉम हॉल से होगा। मनिका बत्रा, जो सोमवार को ओलंपिक में राउंड ऑफ 16 में पहुंचने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बनीं, वह महिला एकल में क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए मुकाबला करेंगी। उनके प्रतिद्वंद्वी की अभी पुष्टि नहीं हुई है।