इस माह लॉन्च होगी Airtel और जिओ की 5G सर्विस
अब वो दिन दूर नहीं जब आप 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे और तेज स्पीड से साथ चुटकियों में अपने कामकाज निपटा सकेंगे।5G स्पेक्ट्रम की नीलामी खत्म हुई है इसमें जियो सबसे बड़ा बिडर रहा। हाल ही Airtel ने बताया कि वह अगस्त खत्म होने से पहले अपनी 5G सर्विस की शुरुआत करेगा।रियालंयस जियो 15 अगस्त को अपनी 5G सर्विसेस को लॉन्च कर सकता है।रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा था कि वे पूरे भारत में 5G रोलआउट के साथ 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाएंगे।किफायती 5G और 5G-इनेबल सर्विसेस देने के लिए प्रतिबद्ध है।ऐसी सर्विसेस, प्लेटफॉर्म और सॉल्यूशन्स प्रदान करेंगे जो भारत की डिजिटल क्रांति को गति देंगे, विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, मैन्युफैक्चरिंग और ई-गवर्नेंस जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में।