गुजरगाह मस्जिद में विस्फोट से मौलवी समेत 18 की मौत
अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में गुजरगाह मस्जिद में ब्लास्ट की सूचना है। मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 18 लोग मारे गए और 21 घायल हो गए। हेरात एम्बुलेंस केंद्र के एक अधिकारी मोहम्मद दाऊद मोहम्मदी ने कहा कि एम्बुलेंस ने शुक्रवार को शहर के अस्पतालों में 18 मृतकों और 21 घायलों को अस्पताल पहुंचाया था।
तालिबान के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हेरात शहर की गुजारगाह मस्जिद में शुक्रवार दोपहर की नमाज के समय यह विस्फोट हुआ। गौरतलब है कि जुमे की नमाज के दौरान आमतौर पर अधिक भीड़ होती है।
इस विस्फोट में मुजीब-उल रहमान अंसारी की भी मौत हो गई, जो एक प्रमुख मौलवी थे। पिछले दो दशकों में अफगानिस्तान की पश्चिम-समर्थित सरकारों की आलोचना के लिए अंसारी को पूरे अफगानिस्तान में पहचाना जाता था। अंसारी को तालिबान का करीबी समझा जाता है, जिसने विदेशी बलों के वापस जाने के बाद पिछले साल देश की सत्ता पर नियंत्रण हासिल किया था।शुक्रवार के इस धमाके की अब तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।