बिलासपुर। करन कुमार यादव साकिन भादा थाना उरगा जिला कोरबा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की 17 अप्रैल को मैं अपने साथी के साथ कोरीडेम घूमने गया था। करीब 12 से 1 बजे सुनसान रोड में छाया में बैठे थे। इस दौरान एक मोटरसाइकिल क्रमांक ष्टत्र 1र्0 ं 3172 होंडा साइन में 03 सवार व्यक्ति आये, जिसमें दो व्यक्ति अपने चेहरे में स्कार्फ बंधे हुए थे। एक लडक़ा का चेहरा खुला हुआ था। तीनों अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हमें डरा धमकाकर मेरे मोबाइल वनप्लस कीमती 28000 तथा मेरे साथी लक्ष्मी केंवट का रियल-मी मोबाइल कीमती 15000 एवं नगदी 400 को लूटकर भाग गए। चेहरा देखकर पहचान लूंगा। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही दौरान कोटा क्षेत्र के चौक-चौराहा, दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी मोटरसाइकिल नंबर के वाहन के मलिक युसूफ खान को तलब कर पूछताछ करने पर मेरे मोटरसाइकिल को दिनांक 17.04.2024 को मेरा साढू असलम खान का लडक़ा अमन खान लेकर गया था। बताए जाने पर अमन खान पिता असलम खान उम्र 22 साल साकिन बाजारपारा कोटा को तलब कर पूछताछ किया गया जो दिनांक 17.04.2024 को अपने मौसा युसूफ खान से घूमने जाने के लिए मोटरसाइकिल क्रमांक ष्टत्र 1र्0 ं 3172 को मांग कर अपने 02 दोस्तों के साथ बाजारपारा कोटा से हम तीनों दोस्त कोरीडेम कोटा की तरफ घूमने निकले, जहां सुनसान जगह में एक लडक़ा एंव एक लडक़ी से 02 नग मोबाइल एवं नगदी 400 को छीनकर वहां से भाग गए, बताये। नगदी 400 में से 100 बचा है एवं दोनों मोबाइल को मेरे दो दोस्त रखे हैं, बताए जाने पर दोनों व्यक्तियों का पता तलाश किया गया, जो सकुनत से फरार है।आरोपी अमन खान साकिन बाजारपारा कोटा के द्वारा लूट का नगदी 100 एवं चोरी प्रयुक्त मोटरसाइकिल पेश करने पर वजह सबूत के आधार पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी अमन खान पिता असलम खान उम्र 22 साल साकिन बाजारपारा कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर को विधिवत?् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले के फरार आरोपियों की पता तलाश जारी हैं।