केजरीवाल की टीम ने पंजाब को एटीएम नहीं, पूरा बैंक बना लिया : सुनील जाखड़

चंडीगढ़। अहमदाबाद प्लेन क्रैश में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब भाजपा प्रभारी विजय रूपाणी की मौत के बाद, चंडीगढ़ स्थित भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आम आदमी पार्टी (आप), मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि मान सरकार अब केवल पैसा कमाने में लगी है। बीजेपी नेता जाखड़ ने कहा, केजरीवाल की दिल्ली वाली टीम ने पंजाब को एटीएम नहीं, पूरा बैंक बना लिया है। ये लोग पंजाब का खून-पसीना निचोड़कर हजारों करोड़ रुपए निकालने की योजना बना रहे हैं, लेकिन भाजपा ऐसा नहीं होने देगी। उन्होंने कांग्रेस और आप को चोर-सिपाही की जोड़ी बताकर जनता से अपील की कि इससे छुटकारा पाने का वक्त आ गया है।