रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय की जरूरतमंद बहनों को उपहार भेंट कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल "सौगात-ए-मोदी" के तहत मुख्यमंत्री साय ने गरीब महिलाओं को उपहार पैकेट वितरित किए, जिसमें लेडीज सूट का कपड़ा, सेंवई, खजूर और मिठाई शामिल थी। मुख्यमंत्री साय ने सभी को ईद की बधाई दी और कहा कि ईद का त्यौहार प्रेम, सौहार्द और एकता का प्रतीक है।

डॉ. सलीम राज ने बताया कि इससे पहले रायपुर में अल्पसंख्यक मोर्चा और छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 500 महिलाओं को उपहार पैकेट वितरित किए गए। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद, एम. इकबाल, संजय श्रीवास्तव, शाहिद खान, रजिया खान, आबिदा खान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।