नरेश म्हास्के ने शिवसेना यूबीटी प्रमुख और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को औरंगजेब का आधुनिक संस्करण बताया
मुंबई। शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने शिवसेना यूबीटी प्रमुख और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को औरंगजेब का आधुनिक संस्करण बताया। शिवसेना सांसद म्हास्के ने वीडियो बयान साझा किया, इसमें उन्होंने ठाकरे और मुगल बादशाह के बीच तुलना कर बताया कि कैसे ठाकरे ने उनके पिता स्व. बालासाहेब को चोट पहुंचाई और संपत्ति को लेकर अक्सर अपने भाई-बहनों से झगड़ते रहे। सांसद म्हस्के ने कहा कि वह नए दौर के आधुनिक औरंगजेब हैं। उद्धव ने अपने भाइयों को औरंगजेब की तरह ही कष्ट दिए हैं। राज ठाकरे ने खुद कहा है कि उद्धव ने बालासाहेब ठाकरे को उनके अंतिम दिनों में बहुत कष्ट दिए थे।
उद्धव पर निशाना साधकर शिवसेना नेता म्हास्के ने कहा कि उन्होंने अपने पिता की विचारधारा का पालन नहीं किया। इसलिए उद्धव ठाकरे एक आधुनिक औरंगजेब हैं। उन्होंने उन लोगों से हाथ मिलाया जो ठाकरे और हिंदुत्व विचारधारा के दुश्मन थे। उन्होंने दावा किया कि उद्धव ने संपत्ति के मामले में अपने परिवार को भी अदालत में घसीटा।
इससे पहले शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा किभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह मुसलमानों को जहर देना चाहती है या भोजन। ठाकरे ने मुस्लिम परिवारों के लिए ‘सौगात-ए-मोदी’ कार्यक्रम को लेकर भाजपा की आलोचना कर यह बात कही। उन्होंने इस मुहिम को आगामी बिहार चुनाव के मद्देनजर सौगात-ए-सत्ता करार दिया। इस टिप्पणी पर भाजपा की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई।