24% तक रिटर्न का अनुमान, 3 ब्रोकरेज ने Defence PSU Stock पर दी BUY की सलाह

घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (27 मार्च) को तेजी देखने को मिल रही है। इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और इन्फोसिस जैसे शेयरों में खरीदारी से बाजार निशान में खुलने के बाद हरे निशान में लौट गया। इससे पहले बुधवार को मुनाफावसूली के चलते दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 और सेंसेक्स गिरावट में बंद हुए। इस बीच, मार्केट ने हालिया गिरावट के बाद रिकवरी के संकेत दिए हैं। अपने हाई से 16% तक करेक्ट होने के बाद निफ्टी और सेंसेक्स 5% से ज्यादा चढ़ गए हैं। बाजार में यह रिकवरी विदेशी निवेशकों की निचले स्तर पर खरीदारी की वजह से देखने को मिली है।
बाजार में इस मूड-माहौल को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और मिराए एसेट शेयरखान ने डिफेन्स सेक्टर के दिग्गज स्टॉक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) पर लॉन्ग टर्म लिहाज से खरीदने की सलाह दी है।
Hindustan Aeronautics: मैक्सिमम टारगेट प्राइस ₹5100| रेटिंग BUY| अपसाइड 24%|
ब्रोकरेज फर्म एन्टिक ब्रोकिंग ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है। इसी के साथ ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 4887 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह से स्टॉक आगे चलकर 18% का अपसाइड दिखा सकता है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर बुधवार को 4128 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) पर अपनी रेटिंग को ‘ADD‘ से अपग्रेड कर ‘BUY‘ कर दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को 4,065 रुपये से बढाकर 5000 रुपये कर दिया है। साथ ही स्टॉक को डिफेन्स पीएसयू में टॉप पिक बनाया है। इस तरह से स्टॉक आगे चलकर 21% का रिटर्न दे सकता है।
इसके अलावा मिराए एसेट शेयरखान ने भी अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में एयरोनॉटिक्स लिमिटेड पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। स्टॉक पर 5100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह से शेयर 24% तक चढ़ सकता है।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर ब्रोकरेज फर्मों की राय?
जीई एयरोस्पेस (GE Aerospace) ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (Tejas Light Combat Aircraft Mk 1A) के लिए 99 F404-IN20 इंजनों में से पहला इंजन सौंप दिया है।
एंटिक ब्रोकिंग के अनुसार, मीडियम से लॉन्ग टर्म आउटलुक में एचएएल की मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन कंपनी को लॉन्ग टर्म बिजनेस क्षमता का आश्वासन देती है। हमारा मानना है कि स्टॉक का वैल्यूएशन आकर्षक है। इसलिए हम इसे 4,887 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की रेटिंग देते हैं।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि जीई एयरोस्पेस ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस एमके 1ए के लिए एचएएल को 99 (संख्या) एफ404-आईएन20 इंजनों में से पहला इंजन सौप दिया है। हमारे नजरिए में यह घटनाक्रम एग्जीक्यूशन के मोर्चे पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को लेकर चिंताओं को दूर करता है।
वहीं, शेयरखान का मानना है कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के पास दिसंबर तिमाही के अंत तक 1.33 लाख करोड़ रुपये की मजबूत आर्डर बुक है। साथ ही कंपनी की ऑर्डर पाइपलाइन 1.6 लाख करोड़ रुपये है। इससे अगले कुछ वर्षों में कम डबल अंकों की रेवेन्यू ग्रोथ की अच्छी संभावना बनती है।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) शेयर हिस्ट्री
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर अपने हाई से अभी भी 27% नीचे कारोबार कर रहा है। पिछले एक महीने में शेयर में हलचल देखने को मिली है। इस दौरान यह 4.11% बढ़ा है। वहीं, बीते तीन और छह महीने में शेयर में क्रमश: 1.29% और 9.22% की गिरावट आई है। शेयर एक साल में 6% से ज्यादा चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 5,675 रुपये और लो 3,045.95 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप (Mcap) 2,79,016 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज फर्म ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)