शिवपुरी में डॉक्टर दंपतियों का एक्सीडेंट, अयोध्या से जा रहे थे महाकाल, दो की मौत 4 घायल

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थाने की लुकवासा चौकी क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले गुना शिवपुरी फोरलेन हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया. अयोध्या से उज्जैन दर्शन करने जा रहे डॉक्टर दंपतियों से भरी अर्टिका कार सड़क हादसे का शिकार हो गई. घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई. जबकि चार घायल हैं. चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसे में दो डॉक्टर की मौत
डॉक्टर अतुल आचार्य ने बताया कि उनकी टीम दस दिन पहले महाराष्ट्र से तीर्थ यात्रा के लिए निकली थी. वे अयोध्या दर्शन के बाद उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जा रहे थे. लुकवासा चौकी के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई और नीचे गिर गई. इस सड़क हादसे में डॉक्टर तन्वी आचार्य (50) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, डॉक्टर नीलम पंडित (55) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई है.
चार गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
इस घटना में डॉ. उदय जोशी (64), निवासी दादर, डॉ. सुबोध पंडित (62) निवासी बसई महाराष्ट्र, डॉ. अतुल आचार्य (55), निवासी भिवंडी महाराष्ट्र, डॉ. सीमा जोशी (59), पत्नी डॉ. उदय जोशी घायल हुए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही लुकवासा चौकी पुलिस व पूरनखेड़ी टोल प्लाजा एंबुलेंस पहुंच गई थी. सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके परिजनों को सूचना दी गई है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है.