IPL 2025: पहले मैच में सुनील नरेन के पास छक्कों का शतक बनाने का मौका
Sunil Narine: सुनील नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे बॉलिंग के साथ-साथ विस्फोटक बैटिंग में भी माहिर हैं. सुनील IPL 2025 में एक खास रिकॉर्ड बना सकते हैं. सीजन का पहला मैच KKR और RCB के बीच खेला जाएगा. सुनील इस मैच में छक्कों का शतक पूरा कर सकते हैं. दरअसल, सुनील नरेन ने टूर्नामेंट में अभी तक 177 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 1534 रन बनाए हैं. सुनील टूर्नामेंट में 97 छक्के लगा चुके हैं. अब महज 3 छक्के लगाते ही सैकड़ा पूरा कर लेंगे. अगर सुनील नरेन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली, तो वे कमाल दिखा सकते हैं. वे IPL में एक शतक और 7 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 164 चौके लगाए हैं.
IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. गेल ने 142 मैचों में 357 छक्के लगाए हैं. MI के पूर्व कप्तान रोहित ने 257 मैचों में 280 छक्के लगाए हैं. RCB के खिलाड़ी विराट कोहली ने 252 मैचों में 272 छक्के लगाए हैं.
KKR-RCB के बीच सीजन का पहला मैच
IPL 2025 का पहला मैच RCB और KKR के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले ईडन गार्डन्स में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. इसमें बॉलीवुड की दिग्गज श्रेया घोषाल और दिशा पाटनी परफॉर्म करेंगी. KKR इस सीजन में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेगी. जबकि रजत पाटीदार RCB के कप्तान हैं. अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें तो केकेआर का पलड़ा भारी है. उसने 34 मैच में से 20 मैच जीते हैं. जबकि RCB को 14 मैचों में सफलता हाथ लगी है. अब दोनों टीमें एक बार फिर से एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर होंगी.