Lasith Malinga: दुनिया के कई क्रिकेटर्स की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. इसी में लसिथ मलिंगा भी शामिल हैं. लसिथ मलिंका की वाइफ तान्या परेरा से पहली मुलाकात एक होटल में हुई थी. वह अपना प्यार का इजहार नहीं कर पा रहे थे, लेकिन साल 2010 में वह शादी के बंधन में बंध गए थे. आइए जानते हैं मलिंगा और तान्या की लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई थी.

लसिथ मलिंग की वाइफ ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था, कि उन्होंने क्रिकेट में बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं हुआ करता था. उन्होंने कहा था, "मुझे क्रिकेट में इंटरेस्ट नहीं था. मेरी और उनकी मुलाकात एक होटल में हुई थी. क्योंकि वह वहां एक एड शूट के लिए आए थे. मैं वहां पर इवेंट मैनेजर थी. हमारी वहां पर पहली मुलाकात थी. वह मुझे पहली मुलाकात से ही पसंद करने लगे थे."

2010 में की थी शादी
उन्होंने आगे कहा, "मैंने पहली बार उनसे बहुत ज्यादा बात नहीं की थी. इसके बाद हमारी मुलाकात गाले में हुई थी. फिर वहां पे हमनें एक दूसरे का नंबर एक्सचेंज किया फिर बात का सिलसिला शुरू हुआ था. वह अपनी बात नहीं कर पा रहे थे. लेकिन मुझे पता था कि वह मुझे पसंद करते थे. मैं भी उन्हें पसंद करने लगी थी. मैंने कुछ दिन बाद अपने पापा से मुलाकात कराई. फिर हमें 2010 में शादी की."

मलिंगा का करियर
मलिंगा का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है. अपने करियर में मलिंगा ने श्रीलंका के लिए 30 टेस्ट, 226 वनडे और 84 T20 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 101, 338 और 107 विकेट झटके. मलिंका वनडे में 8 बार और टेस्ट में 5 बार 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. साल 2011 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. इसके बाद उन्होंने 2019 में वनडे इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया था.