शहडोल : जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को दो लोगों की डूबने से मौत हो गई. यहां सोन नदी पर पिकनिक मनाने आए परिवार के दो लोग खितौली घाट में डूब गई. दोनों के शव नदी से बाहर निकालने के लिए एसडीईआरएफ की टीमें मशक्कत करती रहीं, जिसमें देर रात युवती के शव को बरामद कर लिया गया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक दूसरे व्यक्ति की तलाश नहीं हो पाई है.

अचानक गहरे पानी में समाए दो लोग
दरअसल, नरसरहा ग्रीन सिटी के पास रहने वाला गुप्ता परिवार पिकनिक मनाने के लिए सोन नदी के खेतौली घाट पर पहुंचा था. परिवार के कुल 8 लोग यहां हंसी-खुशी पिकनिक मना रहे थे. इस दौरान खाना बनाने के बाद कई लोग पानी में उतर गए और मस्ती कर रहे थे. तभी नदी में नहाते समय सागर गुप्ता और उनकी साली ईशा अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वे नहीं बच सके.

SDERF टीम मौके पर पहुंची, तलाश जारी
घटना के तुरंत बाद ही परिजनों ने डायल 100 पर कॉल किया और पुलिस को घटना की सूचना दी. जानकारी मिलते ही सोहागपुर पुलिस और एसडीईआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं. देर रात तक चले रेस्क्यू में ईशा नाम की युवती का शव बरामद कर लिया गया है लेकिन अभी भी सागर गुप्ता का कुछ भी पता नहीं चला है.

सुबह फिर होगी सागर की तलाश
सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने कहा, '' रेस्क्यू का कार्य काफी देर रात तक चला, जिसमें लड़की के शव को बरामद कर लिया गया है. पानी गहरा है और काफी रात भी हो चुकी है, जिसके चलते रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है. ऐसे में सागर की तलाश कल सुबह से फिर से शुरू की जाएगी.'' पुलिस के मुताबिक मृतक सागर गुप्ता महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले हैं, और शहडोल में उनकी ससुराल है. वे परिवार के साथ यहां पिकनिक मनाने पहुंचे थे.