राज्य मंत्री धर्मेंद्र लोधी बोले- तीर्थ यात्रियों को फ्री में हवाई जहाज से अध्योया ले जाएंगे
Updated on 17 Jan, 2024 06:50 PM IST BY ADVISORNEWS.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश सरकार तीर्थयात्रियों को फ्री में हवाई जहाज से अयोध्या ले जाएगी। संस्कृति और धर्मस्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने बुधवार को बताया कि श्री राम मंदिर के लोकार्पण के बाद सरकार फिर से तीर्थ यात्राएं शुरू करेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी तीर्थ दर्शन योजना का उद्देश्य श्रद्धालुओं को देश के धार्मिक स्थलों के दर्शन कराना है। अब उन्हें और अधिक सुविधा देते हुए इस योजना में वृद्ध जनों को हवाई यात्रा के जरिए अयोध्या के दर्शन कराए जाएंगे। मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2018 में राम वन पथ गमन को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में महज एक हजार रुपए का प्रावधान रखा था। कांग्रेस ने राम के लिए कभी काम नहीं किया। कांग्रेस का राम वन गमन पथ के लिए काम करने का दावा करना बेमानी है। उन्होंने बताया कि फरवरी में आने वाले बजट सत्र में राम वन गमन पथ के लिए विशेष बजट लाने की योजना है।