जबलपुर ।  मंगलवार की रात में जबलपुर रेल मंडल में भी दो दुर्घटनाओं से मंडल के रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। शाम 7:30 बजे कटनी में रेलवे यार्ड में एक मालगाड़ी के दो बैगन पटरी से उतर कर नीचे आ गए, जिसे रेलवे कर्मचारियों ने लगभग 1 घंटे के बाद पटरी पर लाकर उसे गंतव्य की ओर रवाना किया। इस घटना के बाद मंगलवार रात 10:30 बजे भेड़ाघाट के निकट भिटोनी में गैस से भरे मालगाड़ी के बैगन पटरी से उतर गए।

रात को कोई काम नहीं किया

घटना के बाद ही जबलपुर रेल मंडल के कंट्रोल कार्यालय में आला अधिकारी समय रहते पहुंच गए, हालांकि भिटौनी गैस डिपो प्रशासन का कहना था कि नियम के मुताबिक सुबह ही बैगन को पटरी पर लाया गया। रात को कोई काम नहीं किया। इसके बाद आला अधिकारी कंट्रोल रूम से वापस घर लौट गए।

रेलवे के दुर्घटना सूचक हूटर बज उठे

घटना की खबर लगते ही रेलवे के दुर्घटना सूचक हूटर रात 10:30 बजे अचानक बज उठे, जिसके उपरांत सूचना मिलते ही इस ट्रेन को वापस पटरी पर लाने के लिए रेलवे का अमला भेड़ाघाट की ओर चल दिया है। दोनों ही घटनाओं से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है ।