भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच गुरुवार को डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के दूसरे दिन का खेल पूरा हुआ। ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 469 रन के जवाब में भारत ने दिन का खेल समाप्‍त होने तक 38 ओवर में 5 विकेट खोकर 151 रन बनाए। अजिंक्‍य रहाणे 29* और केएस भरत 5* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम अभी ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍कोर से 318 रन पीछे है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं। टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। बहरहाल, दिन के खेल के दौरान मिचेल स्‍टार्क की एक गेंद ने दर्शकों की काफी वाहवाही लूटी। स्‍टार्क ने शॉर्ट लेंथ पर तेज गति से इनस्विंग गेंद डाली, जिस पर भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज केएस भरत गंभीर रूप से चोटिल हो गए। यह घटना भारतीय पारी के 38वें ओवर की है। स्‍टार्क ने ओवर की दूसरी गेंद शॉर्ट लेंथ पर तेज गति से डाली। केएस भरत इसे छोड़ते कि उससे पहले ही गेंद उनके दाएं हाथ की कोहनी पर लगी। गेंद की गति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भरत के हाथ पर गेंद लगने के बाद गली की दिशा में गई और फील्‍डर ने इसे बाउंड्री लाइन से कुछ दूरी पर पकड़ा।

आईसीसी ने शेयर किया वीडियो

मिचेल स्‍टार्क की इस गेंद का वीडियो वायरल हो चुका है। आईसीसी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस गेंद का वीडियो शेयर किया है। आईसीसी ने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्‍शन लिखा, ''स्‍टार्क ने भरत को तेज गेंद से सताया।'' बता दें कि भरत ने फिजियो से सलाह लेने के बाद खेलना जारी रखा। पता हो कि इस मुकाबले में पहले दो दिन में ऑस्‍ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आया। भारतीय टीम जब तीसरे दिन मैदान में उतरेगी तो उसका लक्ष्‍य सबसे पहले फॉलोऑन टालना होगा। अजिंक्‍य रहाणे और केएस भरत से भारतीय फैंस को बड़ी उम्‍मीदें रहेंगी। इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया ने स्‍टीव स्मिथ (121) और ट्रेविस हेड (163) के दमदार शतकों की मदद से 469 रन बनाए थे।