भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बुधवार से लंदन के द ओवल मैदान में विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल की शुरुआत हुई। टीम इंडिया के कप्‍तान रोह‍ित शर्मा ने टॉस जीतकर ऑस्‍ट्रेलिया को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया। रोहित शर्मा ने जैसे ही प्‍लेइंग 11 के बारे में बताया तो इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम की बड़ी गलती का खुलासा कर दिया। इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन ने ट्वीट करके टीम इंडिया के फैसले पर आपत्ति जताई है। वॉन ने कहा कि भारतीय टीम ने डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में रविचंद्रन अश्विन को बाहर करके बड़ी गलती कर दी है। वॉन ने ट्वीट किया, ''भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन का नहीं होना बड़ी गलती है।'' बता दें कि टीम इंडिया ने रविचंद्रन अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को प्‍लेइंग 11 में शामिल किया है। टीम इंडिया के कप्‍तान ने टॉस जीतने के बाद कहा, ''हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हम चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान संभालेंगे। हमारी टीम का एकमात्र स्पिनर रवींद्र जडेजा होगा।'' पता हो कि रविचंद्रन अश्विन को डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा था क्‍योंकि कंगारू टीम में कई बाएं हाथ के बल्‍लेबाज मौजूद हैं। अश्विन अपनी घातक स्पिन के दम पर बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकते थे। हालांकि, विदेशों में रवींद्र जडेजा के अश्विन से बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम ने अनुभवी ऑफ स्पिनर को बाहर करने का अहम फैसला लिया।

ऑस्‍ट्रेलिया के तीन विकेट गिरे

पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक तीन विकेट गंवा दिए हैं। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज ने उस्‍मान ख्‍वाजा को आउट करके ऑस्‍ट्रेलिया को पहला झटका दिया। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने डेविड वॉर्नर को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच आउट कराकर कंगारू टीम को दूसरा झटका दिया। फिर मोहम्‍मद शमी ने मार्नस लाबुशेन को बोल्‍ड करके भारत को तीसरी सफलता दिलाई।